UP BYELECTION: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 78 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान नौ सीटों पर उम्मीदवारों की कुल संख्या 149 हो गई। इसके साथ ही चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार जहां एक ओर नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी वहीं दूसरी ओर उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है।
आपको बता दें कि यूपी उपचुनाव में मतदान 13 नवंबर को होंगे और जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी, लेकिन अदालती मामले के कारण मिल्कीपुर (अयोध्या) सीट को अभी हाल के लिए छोड़ दिया गया है।
प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझावां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) इत्यादि नाम शामिल हैं।