UP BYELECTION NEWS: प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इस दौरान फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बाद अब सपा, बसपा एवं भाजपा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
वहीं सपा और भाजपा ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशियों के समर्थन से बड़े स्टार प्रचारकों की चुनावी सभा करवाने की तैयारी की है। वहीं दिवाली अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ सकते है।
आपको बता दें कि फूलपुर उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी प्रचार और चुनावी जीत हासिल करने के लिए मैदान में भिडने के लिए तैयार हैं।
हालांकि इस उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है।जैसे ही प्रत्याशियों के चेहरे सामने आए है उसके बाद से ही विधानसभा क्षेत्र में गहमागहमी बढ़ गई है। वहीं भाजपा की ओर से विधानसभा में कई क्षैत्रों में पीएम मोदी के मन की बात लोगों को सुनवाने का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा ने अपना युवा मोर्चा चलाने के लिए भी आयोजन किया गया।