Site icon UP की बात

Varanasi News: UP CM YOGI ADITYANATH ने पीएम मोदी के आगमन की तैयारी को परखा, 18 जून को आएंगे मोदी

UP CM YOGI ADITYANATH examined the preparations for PM Modi's arrival, Modi will come on June 18

UP CM YOGI ADITYANATH examined the preparations for PM Modi's arrival, Modi will come on June 18

पीएम नरेंद्र मोदी के 18 जून को काशी दौरे पर हैं ऐसे में वहां पर संबंधित अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को परखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे हैं। एक दिवसीय दौरे पर सीएम दोपहर बाद सेवापुरी मेहंदीगंज जनसभा स्थल का निरीक्षण किया, तो वहीं दशाश्वमेध गंगा घाट पर भी तैयारी का जायजा लेंगे।

योगी ने लिया जायजा

सीएम योगी ने पीएम के संभावित मिनी रोड-शो के दृष्टिकोण से सीएम BLW गेस्ट हाउस से गोदौलिया रूट तक का जायजा लिया। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और आशीर्वाद लेंगे। काशी पुराधिपति का अभिषेक षोडशोपचार विधि किया जाएगा। ऐसे में ब्लू बुक के तहत पीएम के प्रोटोकॉल के बिंदुओं का रूट मैप तय होगा।

सर्कित हाउस में भी होगी बैठक

सीएम देर शाम भाजपा के सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर वे संवाद करेंगे। इसके साथ ही पीएम की सुरक्षा, जनसभा स्थल पर पार्किंग, जनता के आवागमन, नेताओं के रूट समेत प्रमुख बिंदुओं की जानकारी भी लेगें। वहीं सीएम के वाराणसी के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हैं और हेलीपैड समेत सभी रूट पर फोर्स तैनात हैं।

पीएम 9.3 करोड़ किसानों को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि

आम चुनाव 2024 में वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार पीएम मोदी जीते। वहीं तीसरी जीत के बाद मोदी पहली बार वाराणसी दौरे पर 18 जून को हैं। पीएम के वाराणसी आगमन को लेकर जनसभा स्थल मेहंदीगंज में मंच और पंडाल तेजी से बनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर दशाश्वमेध घाट पर सफाई कार्य जारी है। इसी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास भी पीएम के विशेष अनुष्ठान की तैयारी में लगा हुआ है।

पीएम नरेंद्र मोदी मेहंदीगंज के मंच से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। जिसके अंतर्गत देशभर के 9.3 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि सीधे बैंक में ट्रांसफर हो जाएगी। पीएम मोदी 3.0 कार्यकाल की यह सबसे पहली परियोजना है। जिसपर शपथ ग्रहण के बाद मोदी ने सबसे पहले हस्ताक्षर किए।

Exit mobile version