आगामी 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों में जुट चुके हैं। ऐसे में जिन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं वहां मुख्यमंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं। आज वे अलीगढ़ पहुंचने वाले हैं। जहां पर वे 200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
बता दें कि अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। आम चुनाव 2024 में भाजपा की स्थिति यहां पर कमजोर दिखी थी। गौरतलब है कि सीएम योगी के मंत्री और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से विधायक अनूप वाल्मीकि को हाथरस संसदीय सीट से मैदान पर उतारा गया था। वे हाथरस में तो चुनाव जीत गए पर जिस सीट को छोड़कर वे विधायक बनें वहां सपा गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट मिले।
खैर सीट से सपा के बिजेंद्र सिंह को 95,391 वोट, जबकि भाजपा के सतीश गौतम को 93,900 वोट मिले थे। हालांकि, रालोद गठबंधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव में भाजपा की स्थिति मजबूत लग रही है।
बता दें कि इस क्षेत्र में जाट वोटर्स की संख्या ज्यादा है। यहां 1.10 लाख जाट वोटर्स, इसके बाद दलित-50 हजार, ब्राह्मण-40 हजार और 30 हजार मुस्लिम वोटर्स हैं। इसके साथ ही वैश्य वोटर्स की संख्या भी यहां पर जीत के लिए निर्णायक होती है।
भाजपा ने अपने सिटिंग सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काट दिया था। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा इसकी भरपाई करेगी। ज्यादा चांसेज है कि वह उनके बेटे सुरेंद्र दिलेर को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए।
खैर उपचुनाव के लिए सपा में अभी कोई चर्चा नजर नहीं आ रही है। हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव यहां पीडीए समीकरण के तहत प्रत्याशी उतारेंगे। वहीं, दलित हत्याकांड के बाद अलीगढ़ पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने यहां से प्रत्याशी उतारने के अपने संकेत दिए हैं।
CM योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। अलीगढ़ की खैर में उनका कार्यक्रम है। यहां पर डिफेंस कॉरीडोर के निरीक्षण के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। वह जिले को 200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इसी के साथ कई योजनाओं का शिलान्यास और पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। फिर पांच हजार युवाओं को रोजगार प्रमाण पत्र बांटेंगे। डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट सौंपेंगे।
उल्लेखनीय है कि योगी के आने का दिन पहले 27 अगस्त को तय हुआ था। लेकिन, दिन और कार्यक्रम स्थल दोनों में बदलाव किया गया है। पहले सीएम का कार्यक्रम डिफेंस कॉरिडोर के नजदीक ही खुले मैदान में था। यहीं पर सारी व्यवस्थाएं होनी थी। लेकिन, बारिश के बाद मैदान पर पानी भर आया। बारिश के पानी और मैदान में हुए कीचड़ के बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम को खैर के स्कूल में शिफ्ट किया। अब खैर-सोमना रोड पर स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में कार्यक्रम रखा गया।
योगी के कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन के बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने उनके हेलिपैड, जनसभा, रोजगार मेला, टैबलेट वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को दूसरे स्थान पर अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम को ध्यान में रखकर प्रवेश स्थल से निकास द्वार तक ड्यूटी सख्त है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर निरीक्षण के बाद जनसभा और रोजगार मेले के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। वहीं टैबलेट पाने वाले युवाओं को अलग गैलरी में बैठाने की व्यवस्था है।
योगी के अलीगढ़ आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में कमिश्नर चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी., एसएसपी संजीव सुमन मंगलवार देर रात तक जुटे रहे। तीन दिन पहले अलीगढ़ के दौरे पर आई एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ भी स्कूल पहुंचीं और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।