UP Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा का इंतजार तो सभी उम्मीदवार काफी बेसब्री से कर रहे है। जानकारी के मुताबिक अब बहुत जल्द ही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।
वहीं यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया गया है। जानाकरी के मुताबिक जैसे ही चुनाव आचार संहिता खत्म होगी। वैसे ही चुनाव आयोग से अनुमति मिलेगी, और फिर परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
21 नवंबर को हो सकता है परिणाम जारी
आपको बता दें कि जानाकरी के मुताबिक यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024 को घोषित किया जा सकता है। वहीं इसके बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट शुरु कर दिया जाएगा। जिसकी शुरुआत 28 नवंबर 2024 से की जाएगी।
इसके बाद इसमें रनिंग टेस्ट की प्रक्रिया को 15 दिसंबर 2024 के बाद शुरू करने की उम्मीद की जा रही है।
इसलिए, जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के दौरान हो गया है , उन्हें अपनी शारीरिक परीक्षण (पीएसटी) और दौड़ की परीक्षाओं के लिए तैयार रहना होगा।
रिज्लट की अपडेट वेहसाइट पर कर सकते है चैक
दरअसल, परिणाम घोषित करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को पूरा कर लें। क्योंकि रिजल्ट की घोषणा के बाद अगले चरण के लिए कागजी परीक्षा के लिए भी पूरी तरह से तैयार रहें। वहीं बात करें रिजल्ट की घोषणा, या चेक करने के तरीके, या इससे जुडी़ किसी भी जानकारी की तो वह डायरेक्ट लिंक से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग के जरिए से चेक कर सकते है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा परिणाम किया गया तैयार
मिली हुई जानकारी के मुताबित अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं इस बार 60244 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार कर लिया गया है। अब केवल इंतजार रिजल्ट की घोषणा का है, जिसे प्रदश में होने वाले उपचुनावों के कारण जारी नहीं किया गया है। जैसे ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगी या चुनाव आयोग से द्वारा परिणाम जारी करने का आदेश मिल जाएगा वैसै ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।