Lucknow Electricity News: मई का महीना यूपी वालों के लिए भीषण गर्मी का प्रकोप साथ लेकर आया है वहीं जन का महीना अभी बाकि है। ऐसे में लोग गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए कूलर, पंखे और एसी का उपयोग कर रहे हैं। तो वहीं भीषण गर्मी के प्रकोप से यूपी में बिजली के यूज का रिकॉर्ड टूट गया है। ऐसे में प्रदेश में बिजली खपत का नया रिकॉर्ड बना है।
इस खपत में यूपी वालों ने 58.80 करोड़ यूनिट बिजली एक दिन में खर्च कर दिया। जो कि एक दिन में सर्वाधिक आपूर्ति है। फिलहाल अभी तक एक दिन में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति तीन सितंबर 2023 को 57.90 करोड़ यूनिट की रही थी।
संसाधनों का लगातार उच्चीकृत करने का मिला लाभ
प्रदेश के विद्युत अभियंता ने कहा कि विद्युत उपकेंद्रों से लेकर अन्य संसाधनों को लगातार हमारी सरकार ने उच्चीकृत किया है। लेकिन अगर हम अभी भी प्रदेश को देखें उपभोक्ताओं के लिए देखें तो स्वीकृत भार 7.38 करोड़ किलोवाट के स्थान पर संसाधनों की क्षमता मात्र 5.86 करोड़ किलोवाट ही है जिसे बढ़ाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि 132 केवीए के 473 सब स्टेशन हैं पर गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली का मांग में वृद्धि देखी जा रही है। इसी के कारण 18 मई के एक दिन में सबसे ज्यादा खपत देखने को मिली। ऐसे में यदि गर्मी का प्रबाव बड़ता है तो आने वाले दिनों में और मांग बढे़गी जिसके लिए सरकार काम कर रही है।
अभियंता के लोगों की तत्परता से मुहीम सफल
एक दिन में हुई सर्वाधिक बिजली आपूर्ति के संबंध में पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर एवं शेड्यूल के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराने के लिए हमारा प्रयास निरंतर गतिमान है। इसी के साथ सभी क्षेत्रों में स्थानीय फॉल्ट कम हो, इसके लिए भी निर्देश संबंधित विभाग को दिए जा चुके हैं।
वहीं अभियंता संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने इस संबंध में कहा कि यूपी में करीब 58.80 करोड़ यूनिट की आपूर्ति का रिकॉर्ड बनना हर अभियंता के निरंतर कार्य का परिणाम है। फिर उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन के साथ-साथ उत्पादन निगम, ट्रांसमिशन एवं वितरण निगमों में कार्यरत समस्त अभियंताओं ने उपभोक्ता को सुविधाएं पहुंचाने के लिए संपूर्ण प्रयास किया है जिससे यह कार्य हो पाया है।