1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up International Trade show 2025: नए उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान होगी मजबूत

Up International Trade show 2025: नए उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान होगी मजबूत

योगी सरकार 25-29 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आयोजन कर रही है। जानिए 50 हजार स्क्वायर मीटर में लगने वाली प्रदर्शनी, जीआई टैग, ओडीओपी और निवेश के बड़े अवसरों के बारे में।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up International Trade show 2025: नए उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान होगी मजबूत

उत्तर प्रदेश सरकार 25 से 29 सितंबर 2025 के बीच ग्रेटर नोएडा में तीसरे भव्य यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-25) का आयोजन कर रही है। इस मेगा इवेंट की जिम्मेदारी प्रदेश के 35 विभागों के नोडल अधिकारियों को दी गई है। शो का लक्ष्य प्रदेश को वैश्विक व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक विरासत के हब के रूप में स्थापित करना है।

50 हजार स्क्वायर मीटर में 48 स्टेकहोल्डर्स की प्रदर्शनी

  • 12 श्रेणियों में विभाजित प्रदर्शनी (इंडस्ट्री, एमएसएमई, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य आदि)।
  • अकेले एमएसएमई सेक्टर 15,700 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में लगाएगा प्रदर्शनी।
  • 48 स्टेकहोल्डर्स अपनी-अपनी विशेषता प्रदर्शित करेंगे।
  • मुख्य विभागों में इन्वेस्ट यूपी, यीडा, यूपीसीडा, पर्यटन, ऊर्जा, कृषि और एमएसएमई शामिल।

जीआई टैग और ओडीओपी उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय पहचान

  • आगरा का पेठा, मलिहाबाद का आम, मुरादाबाद का ब्रास, बनारस की साड़ी, भदोही का कालीन, लखनऊ की चिकनकारी जैसे उत्पादों का होगा वैश्विक प्रदर्शन।
  • वोकल फॉर लोकल विजन को बढ़ावा।
  • इन उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने पर जोर।

संभावित एमओयू और निवेश अवसर

  • हेल्थकेयर, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा निर्माण, कृषि तकनीक, रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव।
  • प्रदेश में स्थानीय रोजगार के हजारों नए अवसर सृजित होने की संभावना।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन:

“यूपी को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करना और लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल ब्रांड बनाना।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...