Site icon UP की बात

Lucknow News: सीएम योगी के नेतृत्व में हाईटेक बन रही यूपी की जेल, मिले 36 नए डिप्टी जेलर

UP jail is becoming hi-tech under the leadership of CM Yogi, got 36 new deputy jailers

UP jail is becoming hi-tech under the leadership of CM Yogi, got 36 new deputy jailers

Hi-tech Jail: उत्तर प्रदेश की जेलों को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कारागार मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सभी 36 नव नियुक्त डिप्टी जेलरों को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें बधाई दी।

जेल इन्फ्रास्टक्चर को किया जा रहा विकसित

उत्तर प्रदेश को 36 नए डिप्टी जेलर मिल गए हैं। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिए हैं। अपने संबोधन में कारागार मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के काबिल डिप्टी जेलर मिलने वाले हैं। जिससे उत्तर प्रदेश की जेलों को देश की अलग तरह की जेलों में गिना जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जेलों में इन्फ्रास्टक्चर विकसित किया जा रहा है। जेल के स्टाफ से लेकर कैदियों तक के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है। कारागार में बंद कैदियों के बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक संबंधी सुविधाओं का खास खयाल रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ रही है। उससे कहीं ना कहीं ये साबित होता है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान जिन्होंने प्रदेश में नवनियुक्त डिप्टी जेलरों को नियुक्ति पत्र दिए। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की हाईटेक होती जेलों के बारे में भी जानकारी दी। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश की जेलों के संचालन के लिए 36 नए डिप्टी जेलर मिल गए हैं।

Exit mobile version