Site icon UP की बात

सीएम योगी का कांग्रेस पर निशाना, रास्ते से भटकी , पार्टी नेताओं ने सनातन को बदनाम करने का प्रयास भी किया

Attacking Congress Yogi Aditya Nath says , Party has lost its way , even tried to defame santana

Attacking Congress Yogi Aditya Nath says , Party has lost its way , even tried to defame santana

नई दिल्ली : देश में चल रहे आम चुनाव के तीसरे चरण का पड़ाव उत्तर प्रदेश में 7 मई को है। इस दौर में भारतीय जनता पार्टी की जीत को पुख्ता करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस जो देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है, दुर्भाग्य से आजादी के बाद वो दिशाहीन हो गई और आज वह नेतृत्वहीन भी हो गई है।

कांग्रेस पर भारत की सभ्यता और संस्कृति को कोसने, अपमानित करने और सनातन को हर तरह से बदनाम करने का आरोप भी लगाया

कांग्रेस पर देश की पुरानी गौरवमयी सभ्यता व संस्कृति को कोसने , अपमानित करने के अलावा सनातन धर्म को बदनाम करने की बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि पार्टी नेताओं की दिशाहीनता इस बात से झलकती है कि पार्टी के कई नेताओं ने लगातार भारत की सभ्यता और संस्कृति को कोसने, अपमानित करने और सनातन को हर तरह से बदनाम करने का प्रयास किया है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सभ्यता और संस्कृति को दुनिया में सम्मान मिला , देश का गौरव पुनः स्थापित हुआ

अपने भाषण में योगी ने पूर्व यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति उस समय भी देखने को मिली जब पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और जो तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री भी रहे ने भगवा आतंकवाद के नाम पर भारत की संस्कृति का अपमान करने की कोशिश की और दुनिया के सामने इसे बदनाम करने का भी प्रयास किया.. वहीं ,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की बात करते हुए योगी ने कहा कि उनके योग्य नेतृत्व में भारत की सभ्यता और संस्कृति को दुनिया में सम्मान मिल रहा है। भारत का गौरव पुनः स्थापित हुआ है.।”

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से जनता में सकारात्मक भावना

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भाजपा के नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में चुनाव लड़ रही है। हमारे नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं…देश के सम्मान के लिए, देश के विकास के लिए जो अभूतपूर्व काम किया गया है, उसे लेकर आम जनता के मन में बहुत सकारात्मक भावना है…।”

Exit mobile version