1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Lok Sabha Polls 2024 : दूसरे चरण के चुनाव में 8 सीटों बीजेपी की ताकत व कमजोरियां

UP Lok Sabha Polls 2024 : दूसरे चरण के चुनाव में 8 सीटों बीजेपी की ताकत व कमजोरियां

नोएडा : देश में चल रहे संसदीय चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में महज कुछ दिन शेष हैं। इस दौर में उत्तर -प्रदेश की आठ लोक सभा सीटों अमरोहा , बागपत ,गाज़ियाबाद , मेरठ सहित गौतम बुद्ध नगर ,बुलन्दशहर ,अलीगढ व मथुरा में जनता जनार्दन उम्मीदवारों के भाग्य की नयी स्क्रिप्ट लिखेंगे । पिछले चुनावों को पलट कर हम देखें तो सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट यह रहा है कि 2019 में हुए चुनाव में केवल एक और एक ही सीट ( अमरोहा) ) पर इसे पराजय का सामना करना पड़ा था जब कि 2014 में उसके लिए स्वर्णिम काल था जब उसने सभी आठ सीटों पर जीत हासिल की थी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP Lok Sabha Polls 2024 : दूसरे चरण के चुनाव में 8 सीटों बीजेपी की ताकत व कमजोरियां

2019 UP Lok Sabha elections : देश में चल रहे संसदीय चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में महज कुछ दिन शेष हैं। इस दौर में उत्तर -प्रदेश की आठ लोक सभा सीटों अमरोहा , बागपत ,गाज़ियाबाद , मेरठ सहित गौतम बुद्ध नगर ,बुलन्दशहर ,अलीगढ व मथुरा में जनता जनार्दन उम्मीदवारों के भाग्य की नयी स्क्रिप्ट लिखेंगे । पिछले चुनावों को पलट कर हम देखें तो सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट यह रहा है कि 2019 में हुए चुनाव में केवल एक और एक ही सीट ( अमरोहा) ) पर इसे पराजय का सामना करना पड़ा था जब कि 2014 में उसके लिए स्वर्णिम काल था जब उसने सभी आठ सीटों पर जीत हासिल की थी।

  गठबंधन व बीजेपी में था कड़ा मुकाबला

तो आपकी जानकारी के लिए प्रदेश में 2019 का लोक सभा चुनाव समाजवादी पार्टी , बहुजन समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल ने मिलकर लड़ा था लेकिन इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी के अलावा रालोद गठबंधन से बाहर है। बहुजन समाजवादी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है जब कि रालोद अब भी गठबंधन में बरक़रार है। बीजेपी ने सीट बंटवारे के एक फार्मूले के तहत रालोद को बागपत व बिजनौर की सीट सौंप दी है।

आइए जानते हैं पश्चिम उत्तर -प्रदेश की इन सीटों पर 2014 व 2019 के चुनावों में क्या हुआ था

Lok Sabha Polls 2024 Meerut : मामूली अंतर से जीत हासिल की थी भारतीय जनता पार्टी ने। क्या सपा के कन्फूजन का उसे इस बार मिल पायेगा फायदा

सबसे पहले हम बात करते हैं हम मेरठ सीट के पूर्व चुनावी इतिहास की तो साल 2019 में उसके नाम जीत का सेहरा बंधा था। लेकिन उस समय की बड़ी बात यह रही कि जीत -हार का अंतर बेहद कम रहा जब भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजेंद्र अग्रवाल ने गठबन्धन की ओर से बहुजन समाजवादी पार्टी उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी को महज 4700 वोटों से शिकस्त दे दी थी।

गनीमत यह रही कि साल 2019 में जब भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री हासिल हुयी तो उसकी जीत का अंतर काफी कम रहा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...