1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश दिवस 2025: प्रगति और समृद्धि की नई दिशा की ओर अग्रसर यूपी

उत्तर प्रदेश दिवस 2025: प्रगति और समृद्धि की नई दिशा की ओर अग्रसर यूपी

उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और उपलब्धियों को समर्पित उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में हुआ। तीन दिवसीय यह आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चला, जिसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
उत्तर प्रदेश दिवस 2025: प्रगति और समृद्धि की नई दिशा की ओर अग्रसर यूपी

उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और उपलब्धियों को समर्पित उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में हुआ। तीन दिवसीय यह आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चला, जिसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।

युवा उद्यमियों के लिए नई योजना का शुभारंभ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के ई-पोर्टल की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत 25,000 युवा उद्यमियों को उनके उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण और स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह योजना प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को उद्यमी बनने का अवसर प्रदान करेगी। इसके तहत 21 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

गौरवशाली इतिहास का प्रतीक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को साझा करते हुए कहा कि 24 जनवरी 1950 को इसे उत्तर प्रदेश के नाम से पहचाना गया। यह दिन राज्य की समृद्धि और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब अनलिमिटेड पोटेंशियल का प्रतीक बन चुका है।

‘वन ट्रिलियन डॉलर’ अर्थव्यवस्था का लक्ष्य

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 2016-17 में 12 लाख करोड़ रुपये की थी, जो अब 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। अगले चार वर्षों में राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था, निवेश, टूरिज्म और आधारभूत संरचना में सुधार के साथ प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।

‘जीरो पावर्टी’ लक्ष्य की ओर अग्रसर यूपी

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जीरो पावर्टी’ लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में सर्वेक्षण चल रहा है ताकि हर गरीब के पास छत, जमीन का पट्टा, आयुष्मान कार्ड और पेंशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के हर जरूरतमंद को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल बना उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी आध्यात्मिक विरासत को सहेजते हुए देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हो गया है। कानून व्यवस्था में सुधार और निवेश को बढ़ावा देकर इसे निवेश का आदर्श गंतव्य बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित विशिष्टजन

इस अवसर पर छह विशिष्ट व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में कई गणमान्य अतिथि, मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे।

यूपी दिवस: नई उम्मीदों और संभावनाओं का उत्सव

उत्तर प्रदेश दिवस न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है, बल्कि यह राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प भी है। सरकार की योजनाएं और प्रयास उत्तर प्रदेश को देश के विकास इंजन के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...