Site icon UP की बात

UP NEWS: लखनऊ से गोरखपुर के बीच चौथी रेलवे लाइन को मिली मंजूरी

UP NEWS: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए तेजी से रेलवे लाइन बिछा रही है। इस दौरान ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों को समय से स्टेशन पहुंचाया जा सके।

छपरा से बाराबंकी तक तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। इस बीच ही लखनऊ से गोरखपुर तक चौथी रेलवे लाइन बिछाने का सर्वे शुरू हो गया है।

छपरा से बाराबंकी तक तीसरी रेलवे लाइन को मिली मंजूरी

दरअसल, छपरा से बाराबंकी तक तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण चल रहा है। इसके साथ ही लखनऊ से गोरखपुर तक भी चौथी लाइन को भी मंजूरी मिल गई है। इस दौरान इसका सर्वे भी शुरू करवा दिया गया है।

चौथी लाइन बनने से यात्रियों के लिए पूर्वांचल और बिहार तक का सफर काफी सुविधाजनक हो जाएगा। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के साथ इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।

लखनऊ से गोरखपुर तक चौथी लाइन को मिली मंजूरी

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से लखनऊ तक के लिए चौथी लाइन के सर्वे की मंजूरी दे दी है। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मंजूरी के बाद गोंडा से बुढ़वल तक 61 किमी का सर्वे शुरू कर दिया गया है।

इस दौरान जल्द पूरी रिपोर्ट निर्माण विभाग को भेजी जाएगी। इसके आधार पर डीपीआर तैयार होगा। जैसे ही प्रोजेक्ट को वित्तीय मंजूरी मिलेगी तो इसके बाद काम शुरु कर दिया जाएगा। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे का यह पहला सेक्शन है, जहां चौथी लाइन के लिए सर्वे शुरू हुआ है।

Exit mobile version