UP NEWS: दीपावली पर सहारनपुर वासियों को सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। सहारनपुर जनपद के सरसावा में नवनिर्मित नागरिक एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख एक बार फिर से घोषित हो गई। इस बार उद्घाटन की तारीख पूरी तरह से निश्चित है। 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
सरसावा क्षेत्र में नवनिर्मित सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख निश्चित होने के बाद अब एयरपोर्ट प्रशासन तैयारी में जुटा है। शासन से जिला प्रशासन को प्राप्त हुए कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर यानी कल सिविल एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पौराणिक नगरी वाराणसी स्थित सिविल एयरपोर्ट को विस्तारीकरण के पश्चात अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया गया है, जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आरंभ होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को इसी का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी में होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें सरसावा स्थित सिविल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन वर्चुअल तरीके से शाम को चार बजे किया जाएगा।
उद्घाटन को वृहद स्वरूप प्रदान करने के लिए सिविल एयरपोर्ट सरसावा के परिसर में पंडाल लगाया जाएगा। जिसमें एक बड़ी एलइडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। सिविल एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा सरसावा के कुछ जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण भी भेजे गए हैं।
बता दें कि इससे पूर्व भी सिविल एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए बीते माह 23 सितंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उद्घाटन की तारीख को 21 अक्तूबर कर दिया गया था। एक बार फिर से तारीख बदलते हुए उद्घाटन कार्यक्रम 20 अक्तूबर को शाम चार बजे रखा गया है।
सरसावा में सिविल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अभी उड़ान के लिए इंतजार करना पड़ेगा। उड़ान के लिए अभी तक एविएशन कंपनी नहीं आई है, जो उड़ान का संचालन करती है, साथ ही स्थानीय प्रशासन व एयरपोर्ट अधिकारियों के पास भी उड़ान का कोई शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है।
दरअसल, सरसावा में सिविल एयरपोर्ट 65 एकड़ में बनाया गया है, जिसमें बोर्डिंग पास, कैंटीन, यात्री लाउंज और कार्यालय आदि होंगे। एक साथ दो वायुयान खड़े होने के लिए एप्रन (प्लेटफॉर्म) बनाया गया है।
50 कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। रुड़की-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग-344 पर ग्राम अहमदपुर सरसावा के पास से सिविल एयरपोर्ट तक डिवाइडर के साथ डेढ़ किलोमीटर लंबी फोरलेन सीधी सड़क का निर्माण कराया गया है।
चुनने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि सिविल एयरपोर्ट में हवाई पट्टी का निर्माण नहीं होगा। वायुयान उड़ाने के लिए पहले से ही निर्मित भारतीय वायुसेना की हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा।
एयरफोर्स स्टेशन देगा रनवे और एटीसी की सुविधा : सिविल एयरपोर्ट के लिए वायुसेना स्टेशन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के टावर को ही अस्थायी रूप से इस्तेमाल किया जाएगा। आपात स्थितियों में वायुसेना का अग्निशमन स्टेशन सेवाएं प्रदान करेगा।
एयरपोर्ट पर यात्री वायुयान संचालन के लिए हवाई पट्टी का निर्माण नहीं होना है। यात्री विमान उड़ानों के लिए सिविल एयरपोर्ट के समीप पहले से ही वायुसेना द्वारा इस्तेमाल की जा रही हवाई पट्टी उपयोग में लाई जाएगी।