UP NEWS: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सुबह बिना अनुमति के गोमतीनगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआइसी) में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पर अड़ गए हैं।
इस दौरान लखनऊ में अखिलेश यादव के आवास के बाहर बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी के साथ अखिलेश को 1090 चौराहे पर रोकने के लिए सुबह सात बजे से यातायात पुलिस ने डायवर्जन कर दिया है।
श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं: सपा
आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने जेपी सेंटर के गेट को टिन की चादरों से बंद कर दिया है। इस दौरान इसका वीडियो सपा अध्यक्ष ने अपनी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं है।
इसके बाद वह खुद जेपी सेंटर के गेट पर पहुंचे जहां पर अखिलेश ने टिन शेड लगवाने की मंशा पर सवाल उठा दिए।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि टिन शेड लगाकर सरकार कुछ छिपाना चाहती है।
कहीं ऐसा तो नहीं, सरकार इसे बेचने की तैयारी मे हो। किसी महापुरुष का सम्मान आखिर क्यों नहीं करने दे रहे हैं। समाजवादी महान नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, कि किसी को उनका सम्मान करने और उन्हें नमन करने से रोका जा रहा है।