UP NEWS: मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी और बीजेपी की नेता अपर्णा यादव महिला आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद अपने पद को लेकर काफी चर्चा में थी।
उसके बाद अपनी नाराजगी के बीच अपर्ण यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उन्होंने अपने पति प्रतीक यादव संग सीएम से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर भी पोस्ट की गई।
दरअसल, पिछले दिनों योगी सरकार ने अपर्णा यादव को महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाने का ऐलान किया था. जानकारी के मुताबिक अपर्णा यादव इस फैसले से खुश नहीं हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाते हुए अबतक पदभार ग्रहण नहीं किया था।
सीएम से मुलाकात के बाद नाराजगी हो सकती है दूर
आपको बता दें कि अब सीएम योगी के साथ उनकी इस मुलाकात को अहम समझा जा रहा है। यह माना जा रहा है कि अब शायद अपर्णा यादव की नाराजगी दूर हो सकती है और वह महिला आयोग का अपना पद भी ले सकती हैं।
सीएम की एक्स पर पोस्ट तस्वारों को देखते हुए इस मुलाकात में सीएम योगी और अपर्णा यादव दोनों मुस्कुराते हुए बात करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें भी इस ओर इशारा कर रही है कि अब सब कुछ ठीक है।
अपर्णा यादव ग्रहण में नहीं हुई थी शामिल
आपको बता दें कि शुक्रवार 6 सितंबर को महिला आयोग की अध्यक्षों के लिए पदभार ग्रहण का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष बनी बबीता चौहान ने पदभार ग्रहण कर लिया था. इसके साथ ही महिला आयोग की इस कार्यक्रम में अपर्णा यादव न तो आईं और न ही उन्होंने पदभार स्वीकार किया।
इसके बाद आपस में ही तमाम कयासबाजियां शुरू हो गईं। ऐसा कहा जा रहा था कि अपर्णा यादव को अखिलेश यादव और उनके परिवार के खिलाफ सियासी इस्तेमाल के बावजूद उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद नहीं मिला।और शायद यही कारण था कि उन्होंने इस वजह से उनकी बीजेपी नेतृत्व से नाराजगी थी।
लेकिन सीएम योगी की पोस्ट की गई तस्वारों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद यह नाराजगी दूर हो गई है।