Site icon UP की बात

UP NEWS: सीएम योगी से मुलाकात के बाद अपने उपाध्यक्ष पद को ग्रहण करेंगी अपर्णा यादव

Loksabha Election 2024: Aparna Yadav hits back at Congress on Randeep Surjewala's statement

Loksabha Election 2024: Aparna Yadav hits back at Congress on Randeep Surjewala's statement

UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट के बाद अपने उपाध्यक्ष पद को ग्रहण करने के लिए तैयार हो गई है।

दरअसल, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव की उत्तर प्रदेश राज्य महिला उपाध्यक्ष की नाराजगी अब दूर हो गई है।

उपाध्यक्ष पद के लिए पहले तैयार नहीं थी अपर्णा यादव

दरअसल, सरकार ने बीते 4 सितंबर को उप्र राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष पर आगरा की बबीता चौहान के अलावा गोरखपुर की चारू चौधरी और अपर्णा यादव को उपाध्यक्ष बनाया था। इस दौरान बबीता और चारू ने कार्यभार ग्रहम कर लिया लेकिन इसी बीच अपने पद की नाराजगी को जताते हुए अपर्णा यादव ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।

सूत्रों की माने तो सपा के नाता तोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद से ही अपर्णा को भाजपा से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आयोग में उपाध्यक्ष बनाए जाने से वह खुश नहीं थीं। हालांकि अपर्णा यादव फोन पर बात कर गृहमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान अपर्णा पिछले एक सप्ताह से आयोग में उपाध्यक्ष का पद ग्रहण नहीं कर रहीं थ।

परिवहन मंत्री ने की अपर्णा यादव से बात

दरअसल, नाराजगी की चर्चाओं के बीच परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह की अपर्णा से हुई मुलाकात के बाद एक बल मिला था। सूत्रों के मुताबिक दयाशंकर सिंह को उनके पास समझाने के लिए ही भेजा गया था।

वहीं दूसरी ओर प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात किया है। उसके बाद उनकी नाराजगी दूर होने का अनुमान लगाया जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि सीएम से मुलाकात के बाद अपर्णा कार्यभार ग्रहण करने को राजी हो गई हैं।

Exit mobile version