UP NEWS: आस्था के महाकुंभ को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी कमान संभाले हुए नजर आ रहे है। जबकि इस बार का होने वाला महाकुंभ भी कई मायनों में खास है।
क्योंकि इसमें पहली बार अक्षयवट कॉरिडोर को आम जनमानस के लिए दर्शाया गया है। इसके लोकार्पण करने के लिए देश के प्रधानमंत्री खुद ही धर्मनगरी प्रयागराज आएंगे।
दरअसल, अक्षयवट के पौराणिक महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वर्ष पहले ही इसे जनमानस को समर्पित करने के निर्देश दिए थे। इसी के साथ महाकुंभ में अक्षयवट कॉरिडोर योजना की महत्वपूर्ण स्थिति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहली बार सरकार ने महाकुंभ के लोगो में दर्शाया है।
योगी सरकार के नेतृत्व में महत्वाकांक्षी अक्षयवट कॉरिडोर सौंदर्यीकरण योजना का सीएम द्वारा जायजा लिया गया फिर इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्य को जल्दी सम्पन्न करने के निर्देश भी दिए। जबकि महाकुंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे।
आपको बता दें कि अक्षयवट के पौराणिक महत्व को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वर्ष पहले इसे आमजन के लिए खोलने का निर्देश दिए थे। जबकि इससे पहले 450 वर्ष से यह अकबर के किले में सेना की सुरक्षा में था।
हिन्दू पौराणिक मान्यता है कि अक्षयवट वृक्ष के पास कामकूप नाम का तालाब था। उस दौरान मोक्ष की प्राप्ति के लिए लोग वृक्ष पर चढ़कर तालाब में छलांग लगा देते थे। और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसकी जड़े पाताल तक है। इसी मान्यताओं के देखते हुए पीएम ने आम जनमानस के लिए इसे खोल दिया है।