UP NEWS: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कोर कमेटी की एक बैठक की गई। जिसमें दावेदारों के नामों पर मंथन हुआ। हालांकि, अभी उम्मीदवारों के नाम दिल्ली से फाइनल होंगे।
नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया गया मंथन
दरअसल, प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की आहट को देखते हुए भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारी को तेज कर लिया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ।
इसी के साथ बैठक में सभी नौ सीटों के लिए कुल 27 नामों के पैनल को फाइनल किया गया। वहीं दूसरी ओर इस पैनल को दिल्ली भेजा जाएगा। क्योंकि नामों का अंतिम फैसला वहीं से होगा।
इसी कड़ी में मीरापुर सीट रालोद के खाते में देने का भी फैसला किया गया है। वहीं, दूसरी ओर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को सीट देने पर फिलहाल कोई भी फैसला नहीं किया गया है ।
उपमुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के बीच बैठी बैठक
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल की मौजूदगी में एक घंटे से अधिक समय तक बैठक चली।
जिसमें टिकट के सभी दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नाम के अलावा बैठक में उपचुनाव में प्रचार अभियान व अन्य तैयारियों को लेकर और सदस्यता अभियान के साथ ही सरकार और संगठन के बीच समन्वय को और भी बेहतर करने पर भी चर्चा हुई।