Site icon UP की बात

UP NEWS: पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरु होगा भाजपा सेवा पखवाड़ा योगी समेत अन्य मंत्री होंगे शामिल

Modi will hold a grand road show in Ayodhya on May 5, can also go to see Ramlala

Modi will hold a grand road show in Ayodhya on May 5, can also go to see Ramlala

UP NEWS: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा शुरू किया जाएगा। इसके तहत नगर, गांव, चौपालों, और सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा।

सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम शामिल होंगे जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में सेवा पखवाड़ा की कार्यशालाएं होंगी। इस अभियान के तहत पहले दिन सीएम योगी समेत सभी मंत्री और पार्टी पदाधिकारी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे।

सीएम योगी समेत अन्य नेता होंगे शामिल

इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा के प्रदेश संयोजक संजय राय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल तथा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अभियान के राष्ट्रीय संयोजक के. लक्ष्मण ने वर्चुअल बैठक दौरान इस सेवा पखवाड़े के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों की योजनाओं को साझा किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी शामिल रहेंगे।

पीएम के जन्मदिन पर पखवाड़ा चलाया जाएगा

इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसमें सीएम योगी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा जनप्रतिनिधी भी स्थानीय नागरिकों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही 17 से 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी होंगा।

विद्यालयों और अस्पतालों मे भी चलाया जाएगा पखवाड़ा

इस पखवाडें को 18 से 24 सितंबर तक मंडल स्तर पर विद्यालयों एवं अस्पतालों में भी चलाया जाएगा। इस दौरान मंडल स्तर तक सेवा पखवाड़ा की टोलियां गठित की जा चुकी हैं।

जिसमें प्रदेश की 7 सदस्यीय टोली में प्रदेश संयोजक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, बसंत त्यागी, शिवभूषण सिंह, अर्चना मिश्रा तथा पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी अध्यक्षों को इसमें शामिल कर सदस्य बनाया गया है।

Exit mobile version