Site icon UP की बात

UP NEWS: बुलडोजर एक्शन पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र व राज्य सरकार समेत बोला हमला

Politicians have their eyes fixed on Deoria regarding Mayawati's next step

Politicians have their eyes fixed on Deoria regarding Mayawati's next step

UP NEWS: सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि सड़कों, गलियों, फुटपाथ या सार्वजनिक जगहों पर किए अवैध निर्माण को समुचित प्रक्रिया के साथ ढहाने की छूट रहेगी। हालांकि घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा।

इस फैसले पर ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर के परखच्चे उड़ गए। वहीं दूसरी ओर इसी पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार समेत राज्य की सरकारों को घेरे में लेते हुए उन पर बड़ा हमला बोला है।

मायावती ने सरकारों पर कसा तंज

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होंने अपनी X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”बुलडोजर विध्वंस कानून का राज का प्रतीक नहीं होने के बावजूद इसके प्रयोग की बढ़ती प्रवृति चिंताजनक है।

वैसे बुलडोजर व अन्य किसी मामले में जब आम जनता उससे सहमत नहीं होती है तो फिर केन्द्र को आगे आकर उस पर पूरे देश के लिए एक-समान गाइडलाइन्स बनाना चाहिए, जो नहीं किए जा रहे हैं।

इससे आगे मायावती ने कहा, ”वरना बुलडोजर एक्शन के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसमें दख़ल देकर केन्द्र सरकार की ज़िम्मेवारी को खुद नहीं निभाना पड़ता, जो यह ज़रूरी था।

केन्द्र व राज्य सरकारें संविधान व कानूनी राज के अमल होने पर ज़रूर ध्यान दें.” उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और अन्य राज्यो में स्थापित सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि संविधान और कानूनी राज के अमल पर निश्चित तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Exit mobile version