1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: यूपी से गुजरने वाली 11 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

UP NEWS: यूपी से गुजरने वाली 11 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

अब उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 25 अक्तूबर से लेकर 30 अक्तूबर के बीच होगा। यूपी से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेने है जिनमें उनके समय में कुछ बदलाव किया गया है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: यूपी से गुजरने वाली 11 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव

UP NEWS: अब उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 25 अक्तूबर से लेकर 30 अक्तूबर के बीच होगा।
यूपी से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेने है जिनमें उनके समय में कुछ बदलाव किया गया है।दरअसल,उत्तर रेलवे प्रशासन बाघ एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों के समय में बदलाव करेगा। जिसकी शुरुआत 25 से 30 अक्तूबर के बीच होगी।

ट्रेन के समय में किया गया फेर बदल

दरअसल, इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी और बताया कि 12318 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 25 से आसनसोल स्टेशन पर बदले समय के अनुसार सुबह 11:08 बजे पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस 26 से सुबह 11:08 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी।

गोमती तक चलेगी ट्रेन

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कार्य के दौरान 23 अक्तूबर को ट्रेन केलव गोरखपुर-वडोदरा गोमतीनगर तक ही चलाई जाएगी।

वहीं इसके साथ ही , 18 व 25 अक्तूबर को हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल भी गोमतीनगर तक ही चलेगी। सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 व 27 अक्तूबर को गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर स्टेशन से ही चलाई जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...