UP NEWS: हमारे संविधान में छह मौलिक अधिकारों को प्रत्येक व्यक्ति के लिए बनाया गया है। जिसमें शिक्षा का अधिकार आज के समय में काफी महत्वपूर्ण भी बन गया है। इसी कड़ी में योगी सरकार सभी को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके इसके लिए अथक प्रयास करने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि प्रदेश मे शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर वर्ग को प्राथमिकता देते हुए उनके दाखिले करवाएं जा रहे है। जिसके लिए दाखिले की प्रक्रिया दिसंबर माह से ही शुरु हो जाएगी। वहीं इस 2024 के सत्र में 62871 पदों दाखिला करने का फैसला किया गया है।
दरअसल, उप शिक्षा निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी के पास दाखिले के लिए शुल्क नहीं है तो वह निशुल्क ही अपना दाखिला करवा सकता है। इसके साथ ही प्रदेशभर में हर एक ब्लॉक पर हेल्पलाइन डेस्क बनाए गए है ताकि दाखिले के समय किसी भी प्रकार की यदि मदद की आवश्यकता हो तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। वहीं दाखिले की इस प्रक्रिया को चार चरणों में बांटा जाएगा जिसमें कि पहला चरण दिसंबर से शुरु होगा और मार्च तक चलेगा।