Site icon UP की बात

UP NEWS: सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी देवी की आरती के साथ किया पूजन

UP NEWS: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में दर्शन किए इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना भी की। वहीं दूसरी ओर सीएम ने गौशाला का भ्रमण कर गौसेवा भी की। इसी के साथ उन्होंने नवरात्र के मद्देनजर मंदिर की व्यवस्थाओं को भी परखा।

गौशाला का किया भ्रमण

आपको बता दें कि सीएम ने मां पाटेश्वरी देवी की आरती उतारने के साथ देवी का पूजन भी किया। इसके बाद मंदिर की गौशाला का भ्रमण किया।

गौशाला में गायों को चारा भी खिलाया और नवरात्रि से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को भी परखा।

इसके पूर्व उन्होंने माता रानी का पूजन किया, फूल की माला अर्पित की और नमन करके देवी से आर्शीवाद भी लिया।

सीएम ने बच्चों को किया दुलार

दरअसल, सीएम योगी ने दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं से बातचीत की। वहीं सीएम ने बच्चों को दुलारते हुए उन्हें चाकलेट दिया। इसी के साथ मंदिर के महंत मिथलेश नाथ सीएम योगी के साथ मौजूद रहे। फिर वहीं मंदिर में नवरात्र को लेकर आवश्यक व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

 

Exit mobile version