Site icon UP की बात

UP NEWS: सीएम योगी ने राजधानी में नया वृहद “इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर” बनाने का किया ऐलान

UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराने लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

इस दौरान शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमे मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित इंटरनेशनल कन्वेंशन कम एग्जीबिशन सेंटर के स्वरूप, निर्माण प्रक्रिया, लागत आदि विषयों पर विचार- विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सर्वसुविधायुक्त, विश्वस्तरीय हाईटेक कन्वेंशन- सह-एग्जीबिशन सेंटर की आवश्यकता है।

इसके साथ ही उनका कहना था कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण आवास विकास और एलडीए के संयुक्त तत्वावधान में किया जाना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार भी इसमें वित्तीय सहयोग करेगी। और अभी इसके निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने दो वर्ष की अवधि तय की है।

राजधानी को दिया एक आधुनिकता की चमक का उपहार

दरअसल, सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सृजनात्मक धरा है. गीत, संगीत और कला यहां के रोम-रोम में बसी हुई है।

योगी सरकार ने अपने लखनऊ वासियों को आधुनिकता की चमक और संस्कृति की आभा से दीप्त एक ‘इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर’ का उपहार देने का निर्णय किया है।

सीएम ने लखनऊवासियों को दी बधाई

लखनऊ में यहां विराट सांस्कृतिक, राजनीतिक, राजकीय, धार्मिक समारोह, गीत-संगीत के कंसर्ट पूरी भव्यता और गरिमा के साथ यहां कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। इसके साथ ही ‘नए उत्तर प्रदेश’ का ‘नया लखनऊ’ एक नई पहचान के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है और इस दौरान सभी लखनऊ वासियों को सीएम योगी ने हार्दिक बधाई दी।

Exit mobile version