1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: सीएम योगी ने UPPSC परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

UP NEWS: सीएम योगी ने UPPSC परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने यूपीएसएसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: सीएम योगी ने UPPSC परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने यूपीएसएसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी वहां मौजूद रहे।

कल्याण मंत्री ने अभ्यर्थियों को किया संबोधित

दरअसल, इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण युवाओं को संबोधित किया और कहा कि आप एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर खड़े हैं। आज से आपकी पढ़ाई खत्म और आप आज से सरकारी सेवक बन रहे हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम का आभार, भ्रांति थी की हम सरकारी सेवक को कम करेंगे। लेकिन हमने यह भ्रांति तोड़ी है अब सरकारी संस्थाएं और भी मजबूत होगी।

आप सभी ही हमारे देश का उत्तम भविष्य हो, हमें यह आशा है कि आप समाज कल्याण, ग्राम विकास विभाग में काम करेंगे। सफलता के मार्ग में चुनौतियां भी होंगी। लेकिन हमें उन कमियों को ठीक करते हुए और रास्ता पार करते हुए ही आगे बढ़ना है। इरादें पक्के और सच्चे होने चाहिए ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...