UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने यूपीएसएसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी वहां मौजूद रहे।
कल्याण मंत्री ने अभ्यर्थियों को किया संबोधित
दरअसल, इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण युवाओं को संबोधित किया और कहा कि आप एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर खड़े हैं। आज से आपकी पढ़ाई खत्म और आप आज से सरकारी सेवक बन रहे हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम का आभार, भ्रांति थी की हम सरकारी सेवक को कम करेंगे। लेकिन हमने यह भ्रांति तोड़ी है अब सरकारी संस्थाएं और भी मजबूत होगी।
आप सभी ही हमारे देश का उत्तम भविष्य हो, हमें यह आशा है कि आप समाज कल्याण, ग्राम विकास विभाग में काम करेंगे। सफलता के मार्ग में चुनौतियां भी होंगी। लेकिन हमें उन कमियों को ठीक करते हुए और रास्ता पार करते हुए ही आगे बढ़ना है। इरादें पक्के और सच्चे होने चाहिए ।