UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए नवरात्र से लेकर छठ पर्व तक पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
सीएम का कहना है कि जिलों के अधिकारी बीते वर्षों में त्योहारों के दौरान हुई छोटी-बड़ी घटना का आकलन कर ऐसी व्यवस्था बनाएं कि आगे आने वाले समय में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि कार्ययोजना बनाकर बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना, जिला, रेंज, जोन व मंडलों में तैनात हर अधिकारी फील्ड में उतर कर इसका प्रयास करें। वहीं दूसरी ओर सीएम ने अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएम व पुलिस कप्तानों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की।
पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
दरअसल, सीएम योगी ने अगले दो दिन में सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से थाना, सर्किल और जिला स्तर पर संवाद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कहीं पर सड़क खोद कर पंडाल न बने, न ही यातायात बाधित होने पाए, और प्रतिमा की ऊंचाई भी ज्यादा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
इसके साथ ही पूजा कमेटियों से सुनिश्चित कराएं कि उनके परिसर में ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे किसी की आस्था आहत हो। कार्यक्रम के दौरान फूहड़ अथवा कानफोड़ू गीत-संगीत व नृत्य नहीं होना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर प्रतिमा विसर्जन का रूट पहले से तय कर लें ताकि लोगों की आवाजाही प्रभावित न हो सकें। रास्ते में कहीं पर भी हाइटेंशन लाइन न हो। पंडालों में अग्निसुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम हों इन सभी चीजों का विशेष ध्यान रखा जाएं।