Site icon UP की बात

UP NEWS: सीएम योगी ने पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाने के दिेए निर्देश

UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों को ई-पेंशन प्रणाली से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ सभी पुलिसकर्मी मानव संपदा पोर्टल से जुड़ जाएंगे। वहीं सीएम ने हर पुलिसकर्मी को समय पर पदोन्नति देने, चरित्र पंजिका पर सही विवरण अंकित करने के निर्देश दिए।

वहीं दूसरी ओर योग्यता के मुताबिक तैनाती देने और सेवानिवृत्ति पर देयकों का भुगतान समय से करने के भी निर्देश सीएम योगी ने दिए। सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने और रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश सीएम योगी द्वारा दिए गए।

सीएम ने अपने आावस पर की बैठक

दरअसल, सीएम ने अपने आवास पर एडीजी स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने सभी से उनके कार्यों, नवाचारों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी भी ली।

सीएम योगी ने कहा कि कार्मिक और स्थापना इकाई के पास हर अधिकारी के अच्छे कार्यों और गलतियों का ब्यौरा होना चाहिए। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को आधुनिक उपकरण दें और प्रशिक्षण की व्यवस्था को बेहतर बनाएं।

किसी भी प्रकार से व्यवस्थाएं भंग न हो: सीएम योगी

बता दें कि सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि सभी का लक्ष्य बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना है। कोई फाइल 3 दिन से अधिक समय के लिए लंबित न हो।

यदि कोई समस्या हो तो डीजीपी कार्यालय, गृह विभाग अथवा सीधे मुझसे मिल सकते हैं। इसके साथ ही अधिकारियों के जिलों में जाने से अधीनस्थों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पहली बार हो रही कंडम वेपन्स के निस्तारण की प्रक्रिया को भी सावधानी से पूरा करें।

Exit mobile version