Site icon UP की बात

UP NEWS: सीएम योगी ने ब्रज में विकास के लिए 133 करोड़ की परियोजनाओं को दी सौगात

UP NEWS: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या की तरह मथुरा के विकास पर जोर दिया है। इस दौरान दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।

आपको बता दें कि मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रज के विकास में मथुरा में 133 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी गई। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद की बैठक हुई जिसमें इन प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए इन योजनाओं पर जल्द काम शुरू किया जाए।

ब्रजतीर्थ विकास परिषद् की हुई बैठक

आपको बता दें कि सीएम ने उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद की एक बैठक की । जिसमें बैठक के दौरान ब्रज तीर्थ पथ परियोजना, मथुरा वृन्दावन में गोवर्धन कनेक्ट परियोजना, को विकसित करने की बात पर जोर दिया गया।इसके साथ ही मथुरा वृन्दावन रेल बस मार्ग के स्थान पर भी यातायात के वैकल्पिक साधन विकसित करने और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद मथुरा में राया अर्बन एरिया विकसित किए जाने के प्रस्ताव को लेकर बातचीत की गई।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई खास बातचीत

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निगम की सभी योजनाओं को समय से काम करने को कहा गया। इसके साथ ही त्योहारों पर सुरक्षा का पूरा प्लान पूछा गया। और अहोई अष्टमी, दिवासी, भैया दूज, यम द्वितीया आदि पर मथुरा में उमडने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिसमें से खास तौर पर बांके बिहारी जी मन्दिर पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की व्यवस्थाओं को बढाने के बारे में पूछा गया।

Exit mobile version