UP NEWS: आज सीएम योगी ने जनता दर्शन के दौरान मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित कार्यक्रम में करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इसके साथ ही उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपकी हर समस्या का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करवाया जाएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण और पीड़ितों की मदद में विलंब या किसी भी प्रकार की लापरवाही को अनदेखा नहीं किया जाएगा।
यदि कार्य के बीच किसी भी तहत की लापरवाही हुई तो उससे संबंध में उसके खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित रुप से की जाएगी।साथ ही यदि किसी पीड़ित की समस्या के निस्तारण में अगर कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर समाधान कराया जाए। बर स्तर पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का हल निकाला जाए।
दरअसल, सीएम ने सभी को आश्वसन दिलाया कि आप सभी में से किसी को भी चिंता या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपकी हर समस्या का निवारण प्रभावी ढंग से किया जाएगा। इस जनता दर्शन में उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी ढंग से निवारण किया जा सकें।