1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: गाजियाबाद के दौरे पर सीएम योगी, युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

UP NEWS: गाजियाबाद के दौरे पर सीएम योगी, युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 10,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: गाजियाबाद के दौरे पर सीएम योगी, युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 10,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे।

इसके साथ ही 632 लाभार्थियों को 327 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण वितरण, 6000 से ज्यादा युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन का वितरण भी करेंगे। इसके साथ ही सीएम 757 करोड़ से ज्यादा की 111 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे।

नियुक्ति पत्र के साथ-साथ छात्रों को स्मार्ट फोन भी किए जाएंगे वितरित 

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ युवाओं को साधने के लिए नौकरी का नियुक्ति पत्र देने के साथ ही स्टूडेंट्स को स्मार्ट टैबलेट और लाथार्थियों को स्वीकृत लोन का चेक भी प्रदान करेंगे।

इसके साथ ही सीएम के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  पूरे जिला प्रशासन से लेकर अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में  लगे हुए है। इस दौरान  डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  हर अधिकारी को अपने निर्धारित स्थान पर व्यवस्था बनाए रखने लिए उपस्थित रहने के  निर्देश भी  दिए  है।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...