1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: मुरादाबाद के दौरे पर सीएम योगी, विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास

UP NEWS: मुरादाबाद के दौरे पर सीएम योगी, विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के दौरे पर गए। जहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पहले डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: मुरादाबाद के दौरे पर सीएम योगी, विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास

UP NEWS: आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के दौरे पर गए। जहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पहले डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस सिपाही परीक्षा को निष्पक्षता से संपन्न किया गया: योगी

इस दौरे के दौरान उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी मनायोग से काम करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील पुलिस ही पीड़ित की पीड़ा को कम कर सकती है।

इसके साथ ही सिपाही भर्ती परीक्षा को पूरी निष्पक्षता से संपन्न कराया गया है। इसके लिए उन्होने सभी का ध्यनवाद दिया। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए जिले भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

वहीं दूसरी ओर डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में आयोजित दीक्षांत परेड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य अतिथि इसमे शामिल हुए।

प्रशिक्षण के अधिकारियों को सीएम ने किया सम्मानित

दरअसल,अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 74 डिप्टी एसपी पास आउट हुए। जिनमे से 18 महिलाएं एवं 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान अंत: कक्षीय विषयों, बाह्य कक्षीय विषयों में अच्छा प्रर्दशन करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया।

इसके साथ ही इसमे सर्वोत्तम का पुरस्कार ,ट्रेनी डिप्टी एसपी प्रखर पांडेय, अन्तःकक्षीय विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी आकांक्षा पांडेय, बाह्य विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को प्रदान किया गया।

वहीं दूसरी ओर परेड कमांडर ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को भी मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के बाद ही सीएम ने मुरादाबाद पहुंच जिले की 401 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

योगी के दौरे के चलते अधिकारियों ने लिया रुट डायवर्जन का फैसला

योगी के मुरादाबाद दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को अधिक बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है।

इस दौरान कार्यक्रम समाप्त होने तक तक रोडवेज की बसों को अन्य मार्गों से ले जाया गया।इसके आलावा शहर से बाहर अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं।

जिसमे यातायात अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे से लेकर कार्यक्रम संपन्न होने तक मुरादाबाद से बरेली और रामपुर जाने वाली बसों का संचालन, रामपुर दोराहा, दलपतपुर जीरो प्वाइंट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।इस दौरान बसें अन्य मार्गो से होते हुए गुजरेंगी।

डेढ़ हजार  से अधिक पुलिस फोर्स को किया गया तैनात

आपको बता देमं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर आर्यभट्ट स्कूल से लेकर शहर में डेढ़ हजार से अधिक पुलिस फोर्स व पीएसी को तैनात किया गया। इससे पहले डीआईजी मुनिराज जी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी।

सीएम के इस दौरे को लेकर एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होनें सुरक्षा के लिए 10 एएसपी, 30 सीओ 55 एसएचओ और इंस्पेक्टर, 300 दरोगा, 900 पुलिसकर्मी और 2.5 कंपनी पीएसी की टुकड़ियां तैनात करने का बात कहीं।

सीएम लगभग साढ़े चार घंटे का समय शहर में बिताया। इसके साथ ही वह रोजगार मेले में भी शामिल हुए उन्होनें युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद सीएम ने भाजपा के नेताओं के साथ एक बैठक की।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...