Site icon UP की बात

UP NEWS: मेंगेश यादव एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब

Akhilesh Yadav made serious allegations against CM YOGI in Muzaffarnagar, saying he is giving bad ration!

Akhilesh Yadav made serious allegations against CM YOGI in Muzaffarnagar, saying he is giving bad ration!

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक डकैती मंगेश यादव के एनकाउंटर पर पार्टियों की ओर से तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। दरअसल, आरोपी को पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जिला प्रशासन की तरफ से दिए गए हैं।

इस एनकाउंटर को लेकर पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का खेल खेला जा रहा है।इस मामले पर काफी सवाल उठाए जा रहे है।

एक ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जवाब दिया है।

सीएम ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

दरअसल, सीएम योगी ने अंबेडकर नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि , ‘सपा सरकार में जितना बड़ा गुंडा उसका उतना बड़ा ओहदा होता था। यदि आपसी मुठभेड़ में डकैत मारा जाता है तो सपा को बुरा लगता है।

जब कभी किसी गुंडे या किसी डकैत की बात होती है तो सबसे पहले सपा की ही प्रतिक्रिया क्यों आती है। क्या सपा को यह ज्ञात नहीं पता था कि जनता अंगड़ाई लेगी, और जब ऐसा होगा तो हर गुंडे और माफिया को एक-एक करके यमलोक की यात्रा के लिए प्रस्थान करना होगा ।और जनता-जनार्दन के साथ अन्याय का हिसाब चुकता होगा।

क्या था अखिलेश का बयान

अखिलेश यादव ने एनकाउंटर के इस मामले में कहा कि “नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं. समाधान नकली एनकाउंटर नहीं, असली कानून-व्यवस्था है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का राज अपराधियों के लिए अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव या आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुंच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता ही रहता है।

और वहीं जब उन्हें लगता है कि अब जनता घेर लेगी तो नकली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा किया जाता है। जनता सब समझती है जहां एक तरफ कुछ लोगों को बचाया जाता है वहीं दूसरी ओर लोगों को फंसाया जाता है।

 

Exit mobile version