1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर 7 सितंबर को अभ्यर्थियों से मिलेंगे सीएम योगी

UP NEWS: यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर 7 सितंबर को अभ्यर्थियों से मिलेंगे सीएम योगी

यूपी के 69000 शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई नौ सितंबर को होगी वहीं दूसरी ओर इससे पहले सात तारीख को सीएम योगी अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर 7 सितंबर को अभ्यर्थियों से मिलेंगे सीएम योगी

UP NEWS: यूपी के 69000 शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई नौ सितंबर को होगी वहीं दूसरी ओर इससे पहले सात तारीख को सीएम योगी अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे।

दरअसल, हाईकोर्ट डबल बेंच के आदेश के पालन के लिए लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास को घेर लिया है। इस दौरान अभ्यर्थी हाईकोर्ट के फैसले का पालन करने व उस पर नियुक्ति देने की मांग कर रहे थे।

ओमप्रकाश राजभर ने अभ्यर्थियों से की मुलाकात

दरअसल, मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों की उनकी समस्याएं सुनीं और ज्ञापन लिया।

राजभर ने अभ्यर्थियों को यह आश्वासन दिया कि प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सात सितंबर को करवाई जाएगी। और इस मामले का समाधान जल्द ही किया जाएगा। इस कारण सीएम से मिलने के लिए उन्होंने पांच अभ्यर्थियों के नाम भी मांगे।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवा सुरक्षा आदि को लेकर एक रिट दायर की थी। जिसपर रवि सक्सेना आदि की इस रिट पर 9 सितंबर को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ द्वारा सुनवाई की जाएगी।

इस दौरान अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी विनय पांडेय ने बताया कि इस मामले में कई रिट हुई हैं। और आगे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि सभी पर एक साथ 9 सितंबर को सुनवाई होगी। इसके साथ ही इसमें एक ही भर्ती में कई बार आरक्षण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...