1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी करेंगे समीक्षा

UP NEWS: त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी करेंगे समीक्षा

देशभर में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल की एक मीटिंग बुलाई है। जिसमें सीएम अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्योहारों के संबंध में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी करेंगे समीक्षा

UP NEWS: देशभर में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल की एक मीटिंग बुलाई है। जिसमें सीएम अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्योहारों के संबंध में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

इस बैठक में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तान को मुख्यमंत्री द्वारा दिशा-निर्देश और सुझाव दिए जाएंगे।

सीएम योगी ने आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढाने के लिए निर्देश

दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने पितृपक्ष के समाप्ति के बाद नवरात्रि, दीपावली, छठ इत्यादि जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए होने वाले आयोजन पर पुलिस को नज़र बनाये रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही मेला समितियों के आयोजकों के साथ अधिकारियों की बैठक करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाएंगे।

हर पूजन स्थल और पंडाल स्थल पर डस्टबिन की उपलब्धता होने के लिए भी निर्देश दिए गए है। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों – की भावनाएं आहत हों ऐसे कार्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही शरारती तत्व, दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखने की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई है।

त्योहारों के बीच अराजकतत्वों पर नजर रखें : सीएम

सीएम ने पहले भी लिए गए जिलों के अधिकारियों की मीटिंग में कहा था कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के साथ प्रदेश में संपन्न किया जाए इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए गए।

वहीं योगी का कहना है कि यदि कोई भी कानून हाथ में लेने का प्रयास करे, अराजकतत्वों पर नजर रखें. कोई भी शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए।

सीएम योगी का कहना है कि पूर्व के अनुभव बताते हैं कि जहां स्थानीय प्रशासन ने संवादहीनता बनाए रखी, वहां अप्रिय घटना की स्थिति बनी। इसलिए हमें इनसे सीख लेते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसलिए पीस कमेटी की बैठक कर मीडिया का सहयोग लें, ताकि प्रदेश में शांति और सौहार्द का माहौल कायम किया जा सकें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...