1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: उपचुनावों को लेकर सीएम योगी मंत्रियों के विभागों से करेंगे समीक्षा

UP NEWS: उपचुनावों को लेकर सीएम योगी मंत्रियों के विभागों से करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024 से लेकर और आगे 2027 में फिर से कमल खिलाने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: उपचुनावों को लेकर सीएम योगी मंत्रियों के विभागों से करेंगे समीक्षा

UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024 से लेकर और आगे 2027 में फिर से कमल खिलाने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर रणनीति और अन्य विषयों की जानकारी लेने के लिए सीएम योगी आज अपने मंत्रिपरिषद व सहयोगियों संग शाम बैठक करेंगे। यह मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री आ‌वास पांच कालिदास मार्ग पर होगी।

उपचुनावों के लिए बनाएंगे रणनीति 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कामकाज के साथ-साथ मंत्रियों के विभागों की भी समीक्षा करेंगे। इस बैठक के दौरान उपचुनाव वाली 10 सीटों को जीतने की समीक्षा कर उसे जीतने के लिए मंत्र भी मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी ब्यौरा लिया जाएगा। ताकि चुनाव से पहले उन्हें जीतने की बेहतर रणनीति बनाई का सके।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक के ज़रिए यूपी के हर कैबिनेट मंत्री पर ध्यान केंद्रित करते हुए रणनीति बनाएंगें। वहीं दूसरी ओर इससे पहले भी मुख्यमंत्री विधायक-एमएलसी और सांसदों के साथ मीटिंग कर फीडबैक ले चुके हैं।

जनता को सरकार से जोडने का है लक्ष्य

बीते दिनों पहले ही चर्चा में आए राज्यमंत्रियों की नाराजगी को लेकर भी मुख्यमंत्री द्वारा सुलह का रास्ता दिखाया जाएगा। ताकि बिना विवाद के सरकार के कामकाज को आगे बढ़ाया और जनता को सरकार से जोड़ा जा सके।

वहीं दूसरी ओर कुछ विभागों के राज्यमंत्रियों ने सीएम को बताया था कि कुछ कैबिनेट मंत्री द्वारा विभागीय फैसलों में राज्यमंत्रियों का सहयोग नहीं दिया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...