1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: झांसी अग्निकांड को लेकर डीप्टी सीएम ने अफसरों के साथ बैठक कर किया अलर्ट जारी

UP NEWS: झांसी अग्निकांड को लेकर डीप्टी सीएम ने अफसरों के साथ बैठक कर किया अलर्ट जारी

हाल ही में झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड को देखतर सभी की रुहं कांप गई है। घटना के बाद अब यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में अफसरों के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होंने अफसरों के साथ बैठकर चर्चा की।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: झांसी अग्निकांड को लेकर डीप्टी सीएम ने अफसरों के साथ बैठक कर किया अलर्ट जारी

UP NEWS: हाल ही में झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड को देखतर सभी की रुहं कांप गई है। घटना के बाद अब यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में अफसरों के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होंने अफसरों के साथ बैठकर चर्चा की।

डीप्टी सीएम ने बनाई रणनीति

आपको बता दें कि इस बैठक के बृजेश पाठक ने कहा कि हम अफसरों के साथ मिलकर एक पुख्ता रणनीति बना रहे हैं। वहीं 19 दिसंबर 2023 को सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया था। ताकि प्रदेश में इस तरह का हादसा दोबारा न हो सके। वहीं दूसरी ओर प्रमुख सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि टीम द्वारा अभी जांच की जा रही है। उन्होंन बताया कि इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के कारण से ही ज्यादातर घटनाएं हो रही हैं। हालांकि अब इसे लेकर सभी जिलों को अलर्ट किया गया है।

आज एक और बचचे की हुई मौत

दरअसल, झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग के मामले में आज एक और नवजात ने दम तोड़ दिया है। जहां पर अब इस अग्निकांड में मृत नवजातों की संख्या 12 हो गई है। जानकारी के मुताबिक ,झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (एसएनसीयू) में शुक्रवार की रात तकरीबन 11 बजे भीषण आग लगने की खबर सामने आई जहां पर 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...