Site icon UP की बात

UP NEWS: 1939 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आठ लेन का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे

UP NEWS: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का उत्तम नवीनीकरण करवाने के लिए आठ लेन का निर्माण किया जा रहा है। ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए सरकरा द्वारा हरी झंडी मिल गई है। वहीं इस प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में सामने सखा गया, जिसके बाद इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। अब इस मार्ग पर आठ लेन का एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।

1939 रुपयों की लागत से बनेगा एक्सप्रेसवे

आपको बता दें कि आठ लेन के बनने वाले इस एक्सप्रेस वे से वाहनों की सुविधाएं अच्छी हो जाएगीं। साथ ही मार्ग जाममुक्त भी हो जाएंगे। इस एक्यप्रेसवे को 1939 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। वहीं इसके साथ इसकी सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

अधिकारियों के साथ की गई बैठक

दरअसल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को एक उत्तम मोड़ प्रदान करने के लिए एक बैठक की गई। जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बैठक के दौरान वाहनों की स्पीड को भी नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए। ताकि वाहनों को चलाते समय किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जा सकें।

 

Exit mobile version