Site icon UP की बात

UP NEWS: यूपी में पुलिस सिपाही परीक्षा की पहली पाली हुई समाप्त

UP NEWS: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन आज से किया जा रहा है, इस दौरान पहले पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्‍त हो गई। आज 60 हजार पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा दे रहे है।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। पांच दिन तक होने वाली यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो गई। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल न हो इसके लिए शासन ने सख्त इंतजाम किए हैं।

दो पालियों में होंगी परीक्षा

यूपी पुलिस की परीक्षा आगामी 5 दिन तक रोजाना दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में अन्य राज्य जैसे- मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत 26 राज्यों के कैंडिडेट शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के साथ-साथ हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए है, इससे परीक्षार्थियों को काफी मदद मिलेगी।

दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने का है इंतजार

यूपी पुलिस भर्ती की पहली परीक्षा की पाली समाप्त हो चुकी है, दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने में बस कुछ समय और बचा है। पुलिस भर्ती परीक्षा में मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के अलावा, किसी भी प्रकार का मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर ले जाना मना है। इसलिए छात्र किसी भी तरह का बाहरी सामान लेकर न जाएं।

नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा

इस पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए,इस दौरान 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहे है। वहीं दूसरी ओर इसी साल फरवरी में हुई यह परीक्षा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी।

इसके बाद अब दोबारा पांच चरणों में करवाई जा रही है, यह परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो गई है। इस कारण वहा पर इस बार सुरक्षा के लिए बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रदेश में 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version