Site icon UP की बात

 UP NEWS: आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय

UP NEWS: आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया  जिसमें कुल 14 प्रस्ताव प्रस्तुत हुएऔर इसके साथ ही  13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी।

जलशक्ति विभाग– जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना संचालन हेतु अनुरक्षण नीति 2024 को मंजूरी। जिन ग्राम में कार्य पूरा हो चुका है। उसके रख रखाव मेंटिनेंस हेतु अनुरक्षण नीति लाई जा रही है।

संस्कृति व पर्यटन विभाग– उत्तरप्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के पर्यटक आवास गृहों हेतु निजी प्रबंधन पर चल रहे आवास गृहों को 15+15 कुल 30 वर्ष के लीज पर दिए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति। घाटे में चल रहे या बंद हो चुके आवास गृहों के लिए प्रस्ताव।उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी, डाटा सेंटर्स में ग्रिड द्वारा विद्युत नेटवर्क प्रदान करने के प्रस्ताव (संशोधन) को स्वीकृति।

Exit mobile version