1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: कैशव प्रसाद मोर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, राहुल गांधी को बताया दरबारी

UP NEWS: कैशव प्रसाद मोर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, राहुल गांधी को बताया दरबारी

 उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच की तीखी नोंक-झोंक कम होने की बजाय बढती हुई नजर आ रही है। इसी के साथ में केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर बातों पर तंज करते हुए एक बार फिर हमला किया है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: कैशव प्रसाद मोर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, राहुल गांधी को बताया दरबारी

UP NEWS:  उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच की तीखी नोंक-झोंक कम होने की बजाय बढती हुई नजर आ रही है।

इसी के साथ में केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर बातों पर तंज करते हुए एक बार फिर हमला किया है। वहीं दूसरी ओर सपा संस्थापक और उनके पिता मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए साथ में अखिलेश को राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें अखिलेश का दरबारी बता दिया गया।

केशव प्रसाद ने किया मुलायम सिंह का जिक्र

दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को सपा का दरबारी बताया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसकी वजह से उनके यादव समाज के लोग भी आहत हैं।

इसी दौरान केशव मौर्य ने अपने एक्स पर लिखा- ‘धरती पुत्र दिवंगत नेता श्री मुलायम सिंह ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका पुत्र श्री अखिलेश यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी दरबारी बन जाएगा इससे उनका समाज भी आहत है उनका कहना हे कि नेताजी का बेटा किसी और की चाकरी करे।

केशव प्रसाद मौर्य अखिलेश पर कसा तंज

केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच छोटी-मोटी जंग कोई नई बात नहीं हैं लेकिन, 69000 शिक्षकों की भर्ती को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले के बाद तो यह तनातनी और भी अधिक बढ हो गई है।

दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने जब अपनी ही सरकार के खिलाफ आए हाईकोर्ट के फैसले का समर्थन किया तो अखिलेश यादव ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले तो आरक्षण को लेकर हक के नाम में शामिल रहे और जब इंसाफ आया तो स्वयं हमदर्द बन गए।

This post is written by PRIYA TOMAR

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...