Site icon UP की बात

UP News: उत्तर प्रदेश में 60 हजार पुलिसों की भर्तियों में 20 फीसदी शामिल होंगी बेटियां : योगी

UP News:  यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जा रही है। पुलिस भर्ती  परीक्षा  कुल 60,244 खाली पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित होगी।

इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस की 60 हजार  सीटें भर्ती में 20 फीसदी सीटें  बेटियों की भर्ती कराई जाएगी, ताकि वे सड़कों पर बदमाशों का ठीक ढंग से ‘उपचार’ कर सकें।

डार्क स्पॉट से बना ब्राइट स्पॉट उत्तरप्रदेश

दरअसल, अंबेडकर नगर की एक सभा को संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के बाद यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों की भर्ती एक साथ की जाएंगी।

उन्होंने कहना है कि “7 साल पहले उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे ‘डार्क स्पॉट’ माना जाता था,ऐसा कहा जाता था कि यूपी भारत के विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है ।

इसके साथ ही विकास के नाम पर यह बाधक है । लेकिन आज यूपी एक डार्क स्पॉट से एक ब्राइट स्पॉट बन गया है और सबसे आगे है। उत्तरप्रदेश में विकास के नाम पर दंगे और अराजकता थी, माफिया हावी थे, बेटियां और व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते थे।

आज यूपी निवेश के मामले में एक डेस्टिनेशन है। हम किसी को भी उत्तरप्रदेश के लोगों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

लड़कियों को भर्ती के दौरान हाइट में भी छूट

आपको बता दें कि यूपी पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन करने वाली अनारक्षित, ओबीसी, एसससी महिला उम्मीदवारों की कम से कम हाइट 152 सेंटीमीटर होने का ऐलान किया है।

जिसमें ,एसससी महिला की 147 सेंटीमीटर मिनिमम हाईट का ऐलान किया जाएगा, जबकि अनारक्षित, OBC, SSC पुरुषों के लिए 168 सेंटीमीटर और एसटी कैंडीडेट के लिए 160 सेंटीमीटर हाइट महिलाओं के लिए निर्धारित की गई है।

This post is written by PRIYA TOMAR 

Exit mobile version