Site icon UP की बात

UP NEWS: शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शिक्षकों को किया सम्मानित

Yogi government

Yogi government

UP NEWS: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर तारामंडल स्थित बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शिक्षकों को सम्मानित किया।

इस दौरान गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सीएम योगी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के 54 शिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित किया। इस आयोजन में अलीगढ़ जिले के प्राथमिक विद्यालय, सूरतगढ़ के प्रधानाध्यापक मूलचंद भी शामिल रहे थे। उनके पैर में चोट लगी थी, जिस कारण वो मंच पर नहीं आ सके।

विद्यालयों के उचित प्रबंधन और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के विकास को करने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कृत किया। अलग-अलग स्तर पर कार्य करने वाले शिक्षकों को योगी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

शिक्षकों का छात्रों के जीवन में है विशेष योगदान

छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने मे शिक्षकों का विशेष महत्व है। शिक्षण कार्य में अनूठे और विशेष योगदान देने वाले बेसिक शिक्षा परिषद का छात्रो के जीवन में विशेष महत्व है।

इसी बीच 41 माध्यमिक शिक्षा परिषद के 13 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह भी मौजूद रहें।

प्रदेश सरकार का इस पुरस्कार को देने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि शिक्षकों को अच्छे शिक्षण कार्य के लिए प्रोत्साहित करना। इसके साथ ही बेहतर ढंग से समाज में शिक्षा की अलख जगाते हुए उनके प्रयासों को और प्रभावी बनाना है।

शिक्षकों को धनराशि वितरित की गई

शिक्षक छात्रों के जीवन मे अहम भूमिका निभाते है। इस उद्देश्य को लेकर चलते हुए व इस पर ध्यान देते हुए योगी सरकार द्वारा पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों को सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही पुरस्कार राशि के तौर पर उन्हें 25 हजार रुपए भी दिए गए। इसके अलावा ही सम्मानित शिक्षको को आजीवन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में उत्तर प्रदेश भर में प्रतिवर्ष 4000 किलोमीटर की निःशुल्क यात्रा कर सकने का भी लाभ दिया गया।

 

 

 

Exit mobile version