UP NEWS: गोरक्षपीठ में शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ के साथ ही शक्ति की आराधना की अद्भुत परंपरा है। इस दौरान सीएम योगी शारदीय नवरात्र के उपल्क्ष में कलश स्थापित करेंगे।
आपको बता दें कि दूसरी तरफ पूरे नवरात्रि में महिला सुरक्षा को केंद्र में रखते हुए ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।सीएम का कहना है कि नवरात्र तो सनातनियों का सबसे अहम पर्व है।
इस दिन सभी माताएं, बहनों व बेटियों के सम्मान की जिम्मेदारी हम सभी को लेनी चाहिए। इसको लेकर सभी जिलाधिकारियो को सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए है।
नाथपंथ के अधिष्ठाता, शिवावतार गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ मां आदिशक्ति की पूजा के लिए तैयार शुरु हो गई है। इस दौरान शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर में कलश स्थापना करेंगे। इसके साथ मंदिर में दस दिवसीय विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ हो जाएगा।