1. हिन्दी समाचार
  2. Game
  3. UP NEWS: योगी सरकार के नेतृत्व में फुटबॉल के लिए एक हजार मैदानों को किया जाएगा विकसित

UP NEWS: योगी सरकार के नेतृत्व में फुटबॉल के लिए एक हजार मैदानों को किया जाएगा विकसित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय फुटबॉल संघ की अपेक्षा के अनुसार राज्य में फुटबॉल खेल के लिए एक हजार मैदान विकसित किए जाएंगे।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: योगी सरकार के नेतृत्व में फुटबॉल के लिए एक हजार मैदानों को किया जाएगा विकसित

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय फुटबॉल संघ की अपेक्षा के अनुसार राज्य में फुटबॉल खेल के लिए एक हजार मैदान विकसित किए जाएंगे।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने “मुख्यमंत्री कप” के तहत यहां केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘मोहन बागान’ और ‘ईस्ट बंगाल’ फुटबॉल मैच की शुरुआत से पहले अपने संबोधन में इस बात की घोषणा की।

एक आधिकारी ने बयान दिया जिसके बाद सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले दस वर्षों में खेल और खेल गतिविधियां तेजी के साथ आगे बढ़ी हैं।

मैदान के निर्माण से मिलेगा खेलों को बढावा

दरअसल, योगी सरकार का कहना है कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया के माध्यम से जहां खेल कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में इन खेलों को एक नयी दिशा देने का भी कार्य किया है।

इसी दौरान अब प्रदेश में 57 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान बनाया जा रहा है।सीएम ने कहा, “इसके अलावा 825 विकासखंडों में एक-एक मिनी स्टेडियम और सभी 75 जनपदों में एक-एक स्टेडियम बनाने का ऐलान किया ।

अभी यह कार्य प्रगति पर चल रहा है। उन्होंने इस बात की घोषणा कर खेलों को बढावा देने के लिए भारतीय फुटबॉल संघ की अपेक्षा के अनुसार प्रदेश में फुटबॉल खेल के लिए एक हजार मैदान भी विकसित किए जाएंगे।

पदक जीतने वालो को दी गई सरकारी नौकरी

सीएम ने कहा कि सरकार ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल, विश्व चैंपियनशिप आदि भारतीय एथीलीट्स का पर्दशन काफी अच्छा होता है।

इस दौरान इसमें पदक जीतने वाले 500 से अधिक खिलाड़ियों को सीधी भर्ती के माध्यम से अलग-अलग सेवा में सरकारी नौकरी दी गई। अब सरकार इसे आगे तक भी जारी रखेगी।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री का कहना है कि पेरिस के ओलंपिक में उत्तर प्रदेश के भारतीय हॉकी टीम के दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

इसमें से एक भारतीय हॉकी टीम के सदस्य हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय ने बेहतर पर्दशन किया। यह पिछले वर्ष ही उप्र पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर तैनात थे।

वहीं एक और हॉकी खिलाड़ी राज कुमार पाल को भी उप्र पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर सीधी तैनात होने जा रहे है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...