1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: बाबा विश्वनाथ में मंदिर में शुद्धता से बनाया जा रहा है प्रसाद, नई लिस्ट की गई जारी

UP NEWS: बाबा विश्वनाथ में मंदिर में शुद्धता से बनाया जा रहा है प्रसाद, नई लिस्ट की गई जारी

अब काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा के दर्शन करने के लिए व्यवस्थाएं बदल दी गई है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर से बड़ी राहत प्रदान की गई है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: बाबा विश्वनाथ में मंदिर में शुद्धता से बनाया जा रहा है प्रसाद, नई लिस्ट की गई जारी

UP NEWS: अब काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा के दर्शन करने के लिए व्यवस्थाएं बदल दी गई है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर से बड़ी राहत प्रदान की गई है।

दरअसल, अब भीड़ से बचने के लिए मिलने वाले सुलभ दर्शन व्यवस्था के दौरान अब श्रद्धालुओं को 250 रुपये ही देने होंगे। हालांकि इससे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में सुलभ दर्शन का शुल्क 300 निर्धारित किया गया था।

बिना कतार के दर्शन कर रहे थे श्रद्धालु

आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु पहले सुलभ दर्शन व्यवस्था के माध्यम से बिना कतार में लगे ही बाबा का दर्शन प्राप्त कर पा रहे थे।

लेकिन अब आने वाले दीवाली के पर्व को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसलिए ऐसे में उन श्रद्धालुओं के लिए राहत देने के लिए मंदिर प्रशासन ने कुछ निर्णय लिया है। ताकि सुलभ दर्शन व्यवस्था के माध्यम से दर्शन करने वाले श्रद्धालु आसानी से व्यवस्थाओं का लाभ ले सकें।

शुद्धता को धयान मे रखते हुए बनवाया जा रहा है प्रसाद

दरअसल, तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले मे कमी आने के बाद से अब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा किसी अन्य संस्था को टेंडर ना देते हुए स्वयं के द्वारा ही पूरी शुद्धता और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बाबा का प्रसाद तैयार कराया जा रहा है।

वहीं बात करें विशेष प्रसाद की तो अब भगवान काशी विश्वनाथ का प्रसाद बाबा को ही चढ़ाया जा रहा है और यह बेलपत्र चूर्ण मिलाकर तैयार किया जा रहा है।

इस दौरान अब बाबा के प्रसाद को लेकर मंदिर प्रशासन ने नई रेट लिस्ट जारी कर दी है।जिसमें 200 ग्राम लड्डू की कीमत 120 रुपये है। क्योंकि मंदिर प्रशासन द्वारा तैयार हो रहे बाबा के इस प्रसाद को विशेष तौर पर सात्विकता गुणवत्ता और पवित्रता का ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...