UP NEWS: उत्तर प्रदेश में मुस्लिम महिलाओं की प्रगति के लिए सरकार द्वारा अपलिफ्टमेंट प्रोग्राम फॉर माइनॉरिटी गर्ल्स स्कीम(UPMG) कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इस बात पर चर्चा भी की।
दरअसल, मुस्लिम समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से लगातार तमाम प्रयास किए जा रहे है ताकि प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।
लेकिन अब यूपी में खासकर मुस्लिम महिलाओं के हित में कार्य करने के लिए खास उपाय किए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है और इसका एजेंडा भी तकरीबन तैयार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि यूपी में मुस्लिम महिलाओं की तरक्की और प्रगति को ध्यान में रखते हुए UPMG प्रोग्राम यानी अपलिफ्टमेंट प्रोग्राम फॉर माइनॉरिटी गर्ल्स स्कीम चलाने की योजना है।
जिसमें ट्रिपल तलाक का दुख झेल रही मुस्लिम महिलाओं को इससे जोड़ा जाएगा।इसके अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य भी इसी कार्यक्रम के तहत निर्धारित किया गया है।
सीएम द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक सहायता को भी इस योजना में शामिल किया गया है। महिलाओं के उत्थान के लिए नई योजनाओं को लागू करने का भी अनुरोध किया गया है। इसके तहत मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ गणित, विज्ञान, कंप्यूटर जैसे विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को मानदेय देने की भी बात भी इसी योजना के तहत की गई है।