UP NEWS: योगी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए निरंतर कार्यतर रहती है। इस दौरान योगी सरकार ने एक बार फिर गांवों में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच व निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक का सहारा लेनी की बात की है। वहीं गांवों में बन रहे आवास, पेयजल की सुविधा, सिंचाई से संबंधित कार्य, की निगरानी के साथ-साथ सड़कों के निर्माण, खेल के मैदान का निर्माण और पौधरोपण जैसी महत्वपूर्ण कार्यों की निगरानी अब ड्रोन द्वारा की जाएगी।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने कार्यों की निगरानी करन के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। ताकि पूरे प्रदेश में सभी कार्यों की जांच सुचारु रुप से की जा सके। इसके साथ ही इन कार्यों व मनरेगा से संबंधित कार्यों का सत्यापन करने के लिए जिला मुख्यालय में अलग आलग टीमों की तैनाती की गई है। वहीं इस टीम की संखया को जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जाएगा। ताकि कार्यों की निगरानी में किसी भी प्रकार की बाधा न आ सकें।
योगी सरकार का इस तरह से कार्यो पर निगरानी रखने का मूल उद्येश्य केवल यही है कि ग्रामीण विकास कार्यों में पादर्शिता आएगी और विकास के कार्य भी तेजी से हो सकेंगे। वहीं यदि कोई भी अधिकारी अपने कार्यों को करने में लापरवाही बरतेगा तो उसके लिए वह स्वयं जवाबदेही होगा। वहीं दूसरी ओर सीएम का कहना है कि इस प्रकार की तकनीकी सुविधाओं के प्रयोग से न केवल विकास कार्यों में सुधार देखने को मिलेगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।