1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. UP NEWS: भारत में स्वच्छ वायु के मामले में रायबरेली का नाम पहले स्थान पर हुआ दर्ज

UP NEWS: भारत में स्वच्छ वायु के मामले में रायबरेली का नाम पहले स्थान पर हुआ दर्ज

यदि हम भारत में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का नाम पहले स्थान पर आता है। एक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार सूरत पहले नंबर पर है जिसे कुल 194 अंक दिए गए हैं।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: भारत में स्वच्छ वायु के मामले में रायबरेली का नाम पहले स्थान पर हुआ दर्ज

UP NEWS: यदि हम भारत में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का नाम पहले स्थान पर आता है। एक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार सूरत पहले नंबर पर है जिसे कुल 194 अंक दिए गए हैं।

इस दौरान सर्वे में दस लाख से अधिक आबादी वाले 47 शहरों को इस लिस्ट में रखा गया है। हालांकि साफ वायु के नाम पर इंदौर लिस्ट में पिछली बार नबंर वन था लेकिन इस बार सातवें नंबर पर आ गया है।

अन्य जिलों को भी इसमें किया गया शामिल

दरअसल, हम बात करें 2024 की रिपोर्ट की तो उसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर को रखा गया है. वहीं तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के आगरा को रखा गया है।

जिस दौरान रिपोर्ट में आगरा को 190 अंक मिले हैं।और यदि हम बात करें अगर 3 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की तो उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद को नंबर वन पर रखा गया है।

इस दौरान फिरोजाबाद को 197 अंक दिए गए। फिरोजाबाद के बाद अब इस लिस्ट में अमरावती को शामिल किया गया वहीं दूसरी ओर तीसरे नंबर पर झांसी को रखा गया।

रायबरेली को रखा गया टॉप वन में

इसके बाद हम बात करें यदि गोरखपुर की तो उसे चौथे स्थान पर रखा गया वहीं नवी मुंबई को पांचवें नंबर पर रखा गया है। वहीं हम नजर डाले नोएडा की लिस्ट पर तो उसे 187.8 अंकों के साथ छठे स्थान शानिल किया गया है।

अगर तीन लाख से कम आबादी वाले जिलों के नामों की बात करें तो रायबरेली लिस्ट में टॉप पर शामिल है, जिसे आंकडों के मुताबिक 195.5 अंक दिए गए हैं।

इस लिस्ट में कुल 40 शहरों को रखा गया है। प्रदूषण से निपटने में रायबरेली पहले नंबर पर है। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के 133 शहरों में यह सर्वे किया गया था.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...