1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS: यूपी सरकार आईएएस और पीसीएस के रिक्त स्थान पर जल्द करेगी भर्ती

UP NEWS: यूपी सरकार आईएएस और पीसीएस के रिक्त स्थान पर जल्द करेगी भर्ती

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव होने वाला है। वहीं सोमवार को 2 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों के रिटायर होने से रिक्त पद है, जिन पर जल्द ही नियुक्ति करने का ऐलान सरकार ने लिया है। इसी के साथ बड़े विभागों के कुछ अफसरों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव होने की उम्मीद है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
UP NEWS: यूपी सरकार आईएएस और पीसीएस के रिक्त स्थान पर जल्द करेगी भर्ती

UP NEWS: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव होने वाला है। वहीं सोमवार को 2 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों के रिटायर होने से रिक्त पद है, जिन पर जल्द ही नियुक्ति करने का ऐलान सरकार ने लिया है। इसी के साथ बड़े विभागों के कुछ अफसरों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव होने की उम्मीद है।

मंत्रालय के लिए जिम्मेदार है योगी सरकार

दरअसल, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और वर्ष 2009 बैच के अनिल कुमार अभी सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसी के साथ नितिन रमेश गोकर्ण के पास अपर मुख्य सचिव आवास जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व दिया था।

वहीं उन्हें मई 2022 को इस पद की ज़िम्मेदारी मिली थी और इससे पहले भी वह प्रमुख सचिव आवास मार्च 2018 से जून 2019 तक रह चुके हैं। आवास विभाग प्रमुख विभागों में माना जाता है. इस मंत्रालय की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास है।

कुछ विभागों को दी गई जिम्मेदारी

आपको बता दें कि 1991 बैच के आईएएस राजेश कुमार सिंह को भी तैनाती दी जानी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया था। उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही तैनाती दी जाएगी।

वहीं दूसरी ओर इसके अलावा जिन अधिकारियों के पास ज़्यादा प्रभार हैं, उनके विभागों से भी कुछ विभाग लेकर ज़िम्मेदारी बांटी जा सकती है। एक ओर पीसीएस अधिकारियों में संदीप कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार अवस्थी, राम प्रकाश भी सेवानिवृत्त हो चुके है वहीं सुनील कुमार की भी सेवानिवृत्त होने की उम्मीद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...